खोदावंदपुर में दो बाइकों के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर बाजार में मुख्य पथ एस एच 55 पर दो बाइकों के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.स्थानीय लोगों ने जख्मी युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के बजही टोला निवासी रामचंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं मेघौल गांव के राजीव रंजन के 20 वर्षीय पुत्र अतुल कुमार तथा इसी गांव के संतोष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से दोनों बाइक सवार जा रहे थे, तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से घटनास्थल के निकट दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी.
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर अमरदीप डिजिटल धर्मकांटा के निकट एक बाइक चालक गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया, जिससे बाइक चालक एवं पीछे बैठा एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रोसड़ा के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया है. जख्मी युवक छौड़ाही थाना क्षेत्र के भोजा, शाहपुर गांव का बताया जा रहा है. वही स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.