खोदावंदपुर,बेगूसराय। दूसरी महिला के चक्कर में फंसा एक कलियुगी पति ने अपनी पत्नी को अपने एक दोस्त की मदद से जान से मार देने का प्रयास किया, परंतु मौके पर पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी पहुंच जाने से युवती की जान बच गयी. पुलिस को देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
पीड़ित महिला खुशबू देवी व साथ में दोनों बेटी
जबकि पुलिस ने मौके से भाग रहे उसके दोस्त को धर दबोचा. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की दो बाइक भी जप्त किया है. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना 15 जनवरी की देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के गुआवारी बहियार के समीप घटी. पीड़िता व खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी अमित कुमार महतो की 39 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम उसका पति उसे जयमंगलागढ़ घुमाने एवं भगवती का दर्शन करवाने की बात कहकर घर से बाइक पर उसे बैठाकर निकला था. रास्ते में उसके पति ने अपने एक दोस्त व फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी जितेंद्र कुमार को भी बुला लिया. जितेंद्र कुमार अपनी बाइक से आया और साथ में चलने लगा. जयमंगलागढ़ से लौटने के दौरान रास्ते में छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी बहियार के समीप सुनसान जगह पर उसके पति एवं उसके दोस्त दोनों ने अपनी अपनी बाइक रोक दी. उसके पति ने उसे बाइक से नीचे उतरने के लिए कहा. उसके बाइक से नीचे उतरते ही उसके पति ने अपने दोस्त की मदद से व अपने हाथों में ग्लोब्स पहनकर उसी के दुपट्टे से उसे गले में फंदा डाल दिया और दोनों उसका गला दबाने लगा. उसकी चीख सुनकर बगल से गुजर रही छौड़ाही पुलिस की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गयी. पुलिस गाड़ी को देखते ही उसका पति फरार हो गया, जबकि मौके से भाग रहे उसके पति के दोस्त जितेंद्र कुमार को पुलिस बलों ने धर दबोचा. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी दोनों युवकों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला छौड़ाही थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी युवक जितेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि आरोपी पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है, जिसका विरोध उसकी पत्नी कर रही थी. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी. बताया यह भी जा रहा है कि दो-दो बेटियों को जन्म देने से पति अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था. इस दौरान उसका गलत संबंध दूसरी महिला से भी हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार जयमंगलागढ़ साथ चलने की अपनी बड़ी बेटी की बात को अनसुना कर उसका बाप उसे घर पर ही छोड़ दिया था, परंतु ईश्वर की इच्छा कुछ और ही थी, रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना की चर्चा क्षेत्र के लोगों की जुबान पर है.