हरियाणा से खोदावंदपुर के लिए चला अधेड़ नहीं पहुंचा घर, परिजन परेशान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विगत 13 जनवरी को हरियाणा के कैथल से खोदावंदपुर के लिए चला एक अधेड़ व्यक्ति एक सप्ताह बाद भी अपना घर नहीं पहुंचा है, जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं.रास्ते से ही लापता हुआ अधेड़ व्यक्ति बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड एक निवासी देवनारायण यादव का 48 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव है. लापता अधेड़ की परेशान पत्नी काजो देवी ने बताया कि उसका पति हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है. उसने बताया कि उसकी बातचीत अपने पति से फोन के माध्यम से विगत 13 जनवरी को हुई थी, जिसमें उसके पति ने बताया था कि वह घर आ रहे हैं. काजो देवी ने बताया कि उसकी अपने पति से विगत 14 जनवरी की शाम में भी बातचीत हुई थी, जिसमें उसके पति ने बताया था कि वह रास्ते में हैं और कुछ देर बाद चार्ज नहीं रहने से उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो जायेगा. परेशान महिला ने बताया कि उसका पति अबतक घर नहीं पहुंचे हैं. उसने बताया कि 14 जनवरी के बाद से ही उसके पति का मोबाइल बंद है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है. इस महिला ने बताया है कि उसके पति के रास्ते से लापता हो जाने की सूचना सोशल मीडिया एवं पर्चा पोस्टर के माध्यम से पूरे इलाके में सार्वजनिक कर दिया गया है, परंतु उसके पति का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे उसका पूरा परिवार अत्यंत चितिंत और काफी परेशान है. परेशान पत्नी ने खोदावंदपुर पुलिस को इस घटना की सूचना देकर इस मामले में सहयोग करने की गुहार लगायी है.