पति पत्नी के रिश्ते हुए शर्मसार मंदिर दर्शन का झांसा देकर हत्या की साजिश* *पति ने दोस्त संग पत्नी को सुनसान जगह में गला दबाकर मारने की किया कोशिश* *महिला की चिल्लाने की आवाज सुन छौड़ाही की गश्ती पुलिस के पहुंचने पर दोनों हुए फरार* *दो बाईक घटनास्थल से पुलिस ने किया जब्त। एक युवक गिरफ्तार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक ऐसी खौफनाक साजिश का गवाह बना, जिसने इंसानी रिश्तों को कटघरे में खड़ा कर दिया. जिस पति पर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाने का भरोसा था. वही पति अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने निकल पड़ा. यदि कुछ मिनट देर हो जाती, तो यह खबर एक “रेस्क्यू” नहीं बल्कि एक और महिला की हत्या की कहानी होती. घटना की पुरी स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार की गयी थी और थाना क्षेत्र के काबर परिक्षेत्र के गुआवाड़ी में घटना को अंजाम देने से पहले ही छौड़ाही पुलिस की गशती दल ने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम के रहस्य का पटाक्षेप कर दिया.
मंदिर घूमाने का बहाना, काबर परिक्षेत्र के बहियार में हत्या का किया पूरा इंतजाम:-
दरअसल मामला यह है कि खोदावंदपुर थाना अंतर्गत फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी खुशबू देवी को उसका पति जयमंगलागढ़ मंदिर दर्शन कराने का बहाना बनाकर घर से ले निकला. रास्ते में पहले से साजिश में शामिल अपने दोस्त चकवा गाँव निवासी जितेंद्र कुमार को भी साथ कर लिया. गुरुवार की शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के गुआबाड़ी बहियार के पास सुनसान सड़क पर पहुंचते ही दोनों हैवान बन गये. महिला के गले में फंदा डाली गयी और फिर क्या था, हाथों से गला दबाकर उसे जिंदा खत्म करने की कोशिश की गयी.
चीखों के बीच पहुंची पुलिस, मौत के मुंह से लौटी जिंदगी-
पीड़िता की चीख-पुकार और संघर्ष के बीच ही गश्ती कर रही छौड़ाही पुलिस को किसी महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी और सड़क पर दो बाईक लावारिस स्थिति में नजर आया. पुलिस इस संदिग्ध गतिविधि पर नजर पड़ी. पुलिस वाहन देखते ही दोनों आरोपी घबरा गये और मौके से बाईक छोड़ फरार हो गया. पुलिस की तत्परता से बची खुशबू की जान तो बच गयी, जो कुछ पल पहले मौत से जूझ रही थी.
थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुँची पीड़िता का हुआ खुलासा- 
घटना के बाद बदहवास हालत में छौड़ाही थाना में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराने पहुँची पीड़िता खुशबू देवी ने बताया कि मेरा पति और उसका दोस्त पूरी योजना बनाकर मुझे यहां लाए थे. वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे. पुलिस समय पर नहीं आती तो मैं शायद आज जिंदा नहीं होती. महिला घटना की आपबीती सुनाते फफक कर रो पड़ी.
एक आरोपी गिरफ्तार। दो बाइक जब्त, पति हुआ फरार:-
छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से दो मोटरसाइकिलें जब्त की गयी हैं. पीड़िता के ब्यान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है. मुख्य आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
इलाके में सनसनी, रिश्तों की क्रूर सच्चाई उजागर-
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और परिजनों में भारी आक्रोश है. लोग स्तब्ध हैं कि एक पति इस हद तक गिर सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि समाज के भीतर पल रही हिंसक मानसिकता का खतरनाक संकेत है.
पुलिस की मुस्तैदी बनी ढाल-
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस की सक्रिय गश्ती व्यवस्था कई बार मौत को मात दे देती है. छौड़ाही पुलिस की सतर्कता ने एक महिला को नई जिंदगी दी, वरना यह घटना जिले की सबसे दर्दनाक वारदातों में शामिल हो जाती.