खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एन डी ए ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये देकर ठगने का काम किया. अब यह पोर्टल बंद कर दिया गया है, जिससे इस योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को अब लाभ नहीं मिलने वाला है. रविवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के डी बी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर परिसर में महागठबंधन के चुरा दही भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन के पूर्व राजद प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रही है. उनके पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा की जनता ने उन्हें काफी प्यार और सम्मान दिया, लेकिन डबल इंजन की सरकार के तंत्र ने उन्हें विधानसभा नहीं जाने दिया. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि वह हमेशा इस क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेगूसराय एक प्रगतिशील जिला है, यहां काबर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना है. इस जिला के लोग बहुत अच्छे हैं. वह हृदय से चेरिया बरियारपुर के साथ जुड़ चुके हैं. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने की, जबकि मंच संचालन प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. कार्यकर्ता मिलन समारोह में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, लोजपा आर के नेता सुदर्शन सिंह, जन सुराज पार्टी के नेता डॉ एस कुमार, युवा कॉग्रेस जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नाज हसन, सीपीआई नेता रामपदारथ सिंह, राजद नेता हरेराम महतो, विजय सिंह कुशवाहा, नरेश यादव, राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, वीणा झा, ऐजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास, भाकपा अंचलमंत्री उदय चन्द्र झा, माकपा अंचलमंत्री उदयमंत्री नेतराम यादव, माले नेता अवधेश कुमार सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.