खोदावंदपुर,बेगूसराय। आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा की आध्यात्मिक जन्म शताब्दी के मौके पर आगामी 23 जनवरी को गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. इस यज्ञ के संयोजक व गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी डॉ देवेंद्र कुमार विमल ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर सागी पंचायत के सागीडीह पोखर के समीप 5 कुंडीय इस गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस यज्ञ में हवन के अलावे संध्या समय दीप यज्ञ भी होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति की रक्षा व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.