खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में बुधवार की दोपहर एक सेंटअप छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान मोहनपुर गांव के वार्ड एक निवासी चंदन कुमार महतो की 16 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी है.मृतका उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर की दशम वर्ग की छात्रा थी, जो आगामी 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाली थी. वह मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा दे चुकी थी. इस छात्रा के आत्महत्या कर लेने से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका की मां पिंकी कुमारी एवं दो भाइयों विकास कुमार व आकर्ष रवि राज तथा बहन कोमल कुमारी का रो-रोकर हाल बुरा है. मृतका अपने दो बहनों व दो भाईयों में सबसे बड़ी थी. परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत गए हुए थे और बच्चे सभी स्कूल में पढ़ने के लिए गया हुआ था. छात्रा प्रियंका भी विद्यालय से ही घर आयी थी और घर सुना देखकर वह अपने घर में छत्त पंखा के लिए लगाया गया रड में दोपट्टा बांध ली तथा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.काफी देर बाद आए परिजनों ने बंद कमरे के गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि प्रियंका दोपट्टा से लटकी हुई थी. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुअनि अंजली भारद्वाज, श्रवण कुमार, सअनि प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका की शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.