खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर पोखर के निकट बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंगलवार को बेलगाम टैंकलोरी की ठोकर से ठेला चालक एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी ठेला चालक को प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गांव निवासी भोला साह के 30 वर्षीय पुत्र रमेश साह के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साईकिल सवार व ठेला चालक दोनों आपस में सहोदर भाई था, जो अलग अलग कार्य निपटा करके अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही एक बेलगाम टैंकलोरी साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए ठेला से टकरा गया, जिससे दोनों भाई जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस एवं खोदावन्दपुर थाने के पुअनि अख्तर हुसैन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और दुर्घनाकारित टैंकलोरी एवं क्षतिग्रस्त ठेला व साईकिल को अपने कब्जे में ले लिया.