फफौत गांव के जदयू नेता का आकस्मिक निधन, जताया शोक

खोदावन्दपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के जदयू नेता व फफौत गांव निवासी स्वर्गीय शंभू राय के लगभग 60 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार राय का आकस्मिक निधन बुधवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गयी. उनके निधन पर बसही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रो संजय सुमन, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी नागेश्वर राय, नवनीत कुमार, प्रवीन्द कुमार उर्फ भोला राय, राजेन्द्र महतो, परमानंद पटेल, राधे राय, मोहम्मद मंजर, मोहम्मद अशफाक, रामकुमार महतो, शंकर महतो आदि ने अपनी गहरी शोक संवेदना जतायी है. मृतक को दो पुत्र विकास कुमार एवं विशाल कुमार तथा तीन पुत्रियां प्रीति कुमारी, निधि कुमारी एवं गोलकी कुमारी हैं. विपिन कुमार की आकस्मिक निधन पर उनकी पत्नी कल्याणी देवी, भाई रोहित कुमार, उमाशंकर कुमार एवं पुत्र- पुत्रियों का रो-रोकर हाल बुरा है. मृतक का अंतिम संस्कार फफौत गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र विकास कुमार ने दी. मिली जानकारी के अनुसार जदयू नेता विपिन के मौत का कारण किडनी खराब होना बताया जा रहा है. वह पिछले करीब छह महीने से बीमार चल रहे थे.