खोदावन्दपुर में सरस्वती पूजा को लेकर गजब उत्साह, पूजा की तैयारी चरम पर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। 23 जनवरी को होने वाली बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में धूमधाम से सरस्वती पूजा की तैयारी की जा रही है.जगह-जगह पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. सरस्वती जी की प्रतिमा को सावधानी पूर्वक पूजा पंडाल में लाया जा रहा है. विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर है. पूजा पंडालों में भक्तिमय गीत बजाये जा रहे हैं. विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की पूजा के मौके पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. गुरुवार को सुबह से ही बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर एवं अन्य गांवों में सरस्वती की प्रतिमा एवं सजावट समाग्रियों की जमकर खरीददारी किया गया. बताते चलें कि सरस्वती पूजनोत्सव शुक्रवार एवं कलश विसर्जन रविवार किया जायेगा.