सरस्वती पूजा में असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, खोदावन्दपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा और न ही आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किया जायेगा. पूजा के आयोजन के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति के पूजा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. निर्धारित अवधि के अंदर प्रतिमा का विसर्जन आगामी 25 जनवरी तक करना आवश्यक होगा. यह बातें खोदावन्दपुर थाना परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहीं. वहीं मौके पर अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने कहा कि आपसी भाईचारा और सौहार्द वातावरण में सरस्वती पूजा मनायें. उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप पूजा पंडाल का निर्माण करें, पूजा पंडालों में बिजली की व्यवस्था सुरक्षात्मक तरीका से करें, ताकि कोई खतरा नहीं हो. अंचल अधिकारी ने पूजा पंडालों में अश्लील गीत नहीं बजाने की सलाह दी. साथ ही प्रतिमा का विसर्जन सावधानी के साथ करने की नसीहत भी दिया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पुअनि अख्तर हुसैन, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पंसस विनोद सहनी, जुनैद अहमद, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सीताराम दास, समाजसेवी राम गुलजार महतो, जयदेव कुमार सिन्टु, तरुण कुमार रौशन, अवनीश कुमार वर्मा, कैलाश यादव, मदन सहनी, सरोज कुमार, रामप्रीत यादव, चन्द्रदेव सहनी, मनीष सिंह, लुकमान हकीम समेत कई लोग मौजूद थे.