राष्ट्र नायकों की नमन करने के लिये ज्ञानोदय स्कूल में बौद्धिक महाकुंभ, छौड़ाही में भव्य क्वीज प्रतियोगिता में दिखा छात्रों में ज्ञान और आत्मविश्वास का संगम*

राजेश कुमार,खोदावन्दपुर/बेगूसराय। छौड़ाही बाजार स्थित ज्ञानोदय “ए कैरियर ओरिएंटेड पब्लिक स्कूल” में गुरुवार को राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत भव्य क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को समर्पित रहा, जबकि स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी 2026) के अवसर पर ठंड के कारण विद्यालय बंद रहने से यह कार्यक्रम अब संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामान्य ज्ञान, इतिहास, विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा, तर्कशक्ति और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता के दौरान सभागार तालियों से गूंज उठा. क्वीज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार हुआ.
हम केवल पढ़ाते नहीं,भविष्य गढ़ते हैं: अंजेश कुमार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने कहा स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों का जीवन हमें आत्मबल, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है. क्वीज प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं. ज्ञानोदय स्कूल का लक्ष्य केवल किताबी शिक्षा नहीं, बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से निरंतर अध्ययन, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया.
शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता, छात्रों में दिखा उत्साह-
कार्यक्रम में शिक्षकों की सहभागिता भी रही और छात्रों में गजब का उत्साह रहा. इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार साहु, अवनीत कुमार, सचिन कुमार, ज्ञानी कुमार, मो. फुलहसन, रविश कुमार, लुसी कुमारी, मनीषा कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.