बेगूसराय की पुलिस ने हॉस्टल से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कर रही है सघन पूछताछ: एसपी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एसपी योगेन्द्र कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को बताया कि गत शुक्रवार को पूरे जिले के सभी थानाध्यक्षों को मेरे द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्र के हॉस्टल और लॉज में ठहरे हुए एक- एक व्यक्ति का  सधन जांच करें। इस आलोक में सभी जिले के थानाध्यक्षों ने अपने अपने थाना क्षेत्र सभी हॉस्टल और लॉज में छापेमारी कर जांच किया। पुलिस  ने कुल 520 व्यक्तियों को सधन जांच किया। इस जांच के दौरान चार व्यक्तियों को संदिग्ध पाया गया। जिससे गहन पूछताछ के लिए उन चारों लोगों को लोहिया नगर ओपी थाना में लाया गया है। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि अपने थाना क्षेत्र में 15 दिन पर एक बार हॉस्टल और लॉज का जांच अवश्य करें, इससे जिला में अपराध और अपराधियों पर पूरा अंकुश लग सकें।