बेगूसराय: 09 नवम्बर को सीएम नीतीश कुमार आएगें सिमरिया गंगा धाम, कल्पवास मेला का करेगें निरीक्षण *09 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक सिमरिया गंगा धाम तट पर चलेगा कल्पवास मेला*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एशिया के सुप्रसिद्ध कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के लिए सिमरिया गंगा घाम तट पर आगामी 09 नवम्बर को दोपहर में पटना से बेगूसराय हेलीकॉप्टर से आएगे। उनका हेलीकॉप्टर बरौनी एनटीपीसी के प्रांगण में लैंड करेगा। वहां से सिमरिया गंगा धाम तट पर कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के लिए सड़क मार्ग से सीएम आएंगें. विदित हो कि कल्पवास मेला सिमरिया गंगा धाम को वर्ष 2008 में ही सीएम नीतीश कुमार ने इसे राजकीय मेला का घोषणा किया था। सीएम नीतीश कुमार के बेगूसराय आने की खबर हमें पटना से मिली है।