खोदावंदपुर: एम आर डी इण्टर कॉलेज मेघौल में दी जायेगी नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण की शिक्षा, कॉलेज को मिला कोड

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एम आर डी इण्टर कॉलेज मेघौल में नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संबंधी शिक्षा दिया जायेगा. अखिल भारतीय नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण व शिक्षा संस्थान ने इस आशय का कोड कॉलेज को आवंटित किया है.फिलहाल दो वर्षों के लिये इस कार्यक्रम की प्रस्वीकृति दी गयी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 450 छात्र छात्राओं को शामिल होने की अनुमति दी गयी है.यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मैट्रिक एवं इण्टर पास युवक युवतियां इस कोर्स के लिये नामांकन करा सकते हैं.नामांकन कार्य जल्द ही शुरू होगा.उन्होंने बताया कि एक वर्षीय एवं दो वर्षीय दो तरह के प्रशिक्षण दिये जायेगें, जिसकी मान्यता एनटीटी, पीटीटी, इसीएच, सीसीएम के समतुल्य होगी. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रशिक्षण कोर्स की प्रस्वीकृति मिलने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है.