खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारत में संघीनीति भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है.देश में साम्राज्यवाद शक्तियां लोकतंत्र का गला घोंट रही है.गरीब गरीब होते जा रहे हैं और अमीर अमीर होते जा रहे हैं.सत्ता परिवर्तन के लिए समाज के शोषित वंचित वर्गों छात्र युवा और किसानों को संगठित कर लाल झंडा के नीचे संघर्ष के रास्ते भाकपा सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को तेज करेगी.इसके लिए बूथ स्तर पर पार्टी और विभिन्न मोर्चे को मजबूत करने की जरूरत है.यह सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षमुक्त भारत निर्माण करना चाहती है, जो भाजपा के रहते संभव नहीं है.उक्त बातें भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय में दौलतपुर सामुदायिक भवन पर आयोजित पार्टी के एक दिवसीय अंचल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा.सम्मेलन का शुभारंभ श्री राय द्वारा पार्टी का लाल झंडा फहराकर किया गया. शोक प्रस्ताव कृष्ण नारायण सिंह, राजनीतिक प्रतिवेदन उदयचंद्र झा ने प्रस्तुत किया.बहस में अश्वनी प्रसाद सिंह, कृष्ण नारायण सिंह, अशर्फी पासवान एवं नंदलाल महतो ने भाग लिया.सम्मेलन को अनुमंडल प्रभारी राम पदार्थ सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने भी संबोधित किया.इस अवसर पर सर्वानुमति से 17 सदस्यीय कमिटी का पुनर्गठन किया गया.जिसमें एक बार पुनः निवर्तमान अंचल मंत्री उदयचंद्र झा को अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया. जिला सम्मेलन के लिए बतौर प्रतिनिधि कृष्ण नारायण सिंह, अश्वनी प्रसाद सिंह, अशर्फी पासवान को मनोनीत किया गया.सम्मेलन की अध्यक्षता अशर्फी पासवान व कृष्ण नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया.सम्मेलन में क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.