खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के प्रोफेसर मनीष कुमार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना में गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.यह इस प्रखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.वहीं बेगूसराय जिले के 13 और शिक्षक को भी इस सम्मान से सम्मानित किये गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर बिहार शिक्षा शोध एवं अध्यापन उप संवर्ग से पूर्णिया डायस में पदस्थापित खोदावंदपुर प्रखंड के बजही टोला निवासी व निवर्तमान नियोजित माध्यमिक शिक्षक मनीष कुमार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा गत रविवार को पटना में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. प्रोफेसर श्री कुमार को पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ आरबी सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार नाथ सिंह, पूर्व सांसद व महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया.
शिक्षक मनीष को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद गौरवान्वित है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, मुखिया शोभा देवी, पंसस किरण कुमारी, सरपंच संजू देवी, उपमुखिया कामेश्वर महतो, शिक्षाविद डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ भगवान प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, शिक्षक नेता राजेश कुमार, समाजसेवी रामकुमार, चन्द्रशेखर महतो, नवीन कुमार धर्मा समेत अनेक शिक्षाविदों ने बधाई दिया है. तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. बताते चलें कि इस पद के लिए प्रदेश में 195 नियोजित माध्यमिक शिक्षक ने बीपीएससी द्वारा संचालित डायट के लेक्चरर की परीक्षा में परचम लहराया है.