खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी व सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद ने बताया कि कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहती है. किसानों को इसके लिए जागरूक करना चाहती है.इसी को लेकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधानों की बैठक कर उन्हें पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करने की बात कहीं.उन्होंने ग्राम पंचायत के प्रधानों को जीवा अमृत एवं जीवा धन के बारे में विस्तार से बताया. बैठक में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सागी के मुखिया इरशाद आलम, फफौत की मुखिया उषा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, बाड़ा के पूर्व मुखिया टिंकू राय समेत अन्य मौजूद थे.