खोदावंदपुर/बेगूसराय। बकाया रुपया मांगने पर एक नशेड़ी ने दुकानदार के साथ गाली गलौज व मारपीट किया. इतना ही नहीं इस नशेड़ी के साथियों ने दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपया समेत अन्य सामग्री लूट लिया.घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को दिया है. बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव के पीड़ित दुकानदार व लुखन यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया है कि उसके गांव के शंकर यादव के पुत्र बिनोद यादव सोमवार की रात लगभग 9 बजे नशे की हालत में उसके दुकान पर आया, और उसने सिगरेट मांगा. जब उसको सिगरेट दिया और सिगरेट के साथ साथ पिछला बकाया रुपया मांगा तो बिनोद यादव गाली गलौज किया. जब उसने गाली देने से मना किया तो बिनोद यादव उसके साथ मारपीट करने लगा. इस बात पर उसने बिनोद यादव को पकड़ लिया, तभी बिनोद यादव का साथी तेतराही गांव के सत्तन यादव का पुत्र छोटू कुमार यादव एवं राम उदगार यादव का पुत्र नरेश यादव उसके दुकान पर आकर दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपया एवं अन्य सामान लूट लिया. इन तीनो आरोपियों ने दुकान के काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.