खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुहर्रम में बिना लाइसेंस के ताजिया जूलूस नहीं निकाला जायेगा.जूलूस निकालने का रुट चार्ट भी सार्वजनिक करना होगा.उपर्युक्त बातें मंझौल एसडीएम मुकेश कुमार ने मंगलवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी 9 अगस्त को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क है. मुसलमान भाई सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनायें. एसडीएम ने पर्व के दौरान सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की सलाह दी.वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान भाईचारा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर ऐसे लोगों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई करवाने का भी निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर बरियारपुर पश्चिमी गांव में लगने वाले ताजिया मिलन समारोह व मेला स्थल पर रोशनी की व्यवस्था करवाने का निर्देश मेला समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को दिया.वहीं सीओ अमरनाथ चौधरी ने मुहर्रम पर्व को पारम्परिक तरीके से मनाने की अपील की एवं प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं.थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि बाड़ा, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी एवं सिरसी गांव में मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला जाता है.जुलूस स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.यदि कोई उपद्रवी तत्व कहीं अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, खोदावंदपुर के पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी, फफौत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, बरियारपुर पूर्वी के सरपंच नैय्यर आलम, पंसस विनोद सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद गुफरान कमर, अवधेश कुमार, लुकमान हकीम, अब्दुल कुद्दूस, नवीन कुमार झुना, मोहम्मद रुस्तम, जियाउर रहमान उर्फ सैफी समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.