खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र ने मनाया 30वॉ स्थापना दिवस समारोह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर ने किसानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के संकल्प के साथ ही 30वॉ स्थापना दिवस समारोह  मनाया.इस अवसर पर वरीय कृषि वैज्ञानिकों ने लैंड टू लैंड नीति को अपनाने की बात कही. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक अनुसंधान डॉ पी एस ब्रहमानंद, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एम एस कूंडू, उपनिदेशक प्रसार शिक्षा डॉ अनुपमा कुमारी, मुख्य अन्वेषक जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम डॉ रत्नेश कुमार झा एवं पूर्व मंत्री अशोक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक शोध डॉ पीएस वर्मानंद ने कहा कि किसानों के कदम में कदम मिलाकर कृषि रोडमैप व प्राकृतिक खेती का विकास संभव है. उन्होंने प्रगतिशील किसानों व आम किसानों के बीच समन्वय स्थापित कर खेती की उन्नत तकनीक प्रत्येक किसान तक पहुंचाने की बात कही.वहीं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एमएस कुण्डू ने कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति व इससे किसानों के जुड़ाव पर अपनी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केवीके को रिसोर्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने 30 वर्षों के दौरान इस केंद्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की.कार्यक्रम के दौरान किसानों ने केवीके में बीज काउंटर के स्थापना की मांग की. मौके पर केविके के वैज्ञानिक डॉ सुषमा टमटा, डॉ नागन गौरा पाटिल, डॉ विपिन, रिटायर्ड प्रो डॉ अजय कुमार, प्रगतिशील किसान कृष्णदेव चौधरी, राम स्वार्थ महतो सुधांशु कुमार, राजनारायण सिंह, महेंद्र वर्मा, जयशंकर कुमार, राजेन्द्र महतो, रामकृष्ण, विद्यानंद, अमितेश कुमार गौरव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे. आगत अतिथियों को प्रधान वैज्ञानिक डॉ रामपाल ने चादर और बुके भेंट कर सम्मानित किया.