खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मेघौल पेठिया स्थित जीओ स्टोर खोदावन्दपुर में इन दिनों खुलेआम धांधली बरती जा रही है. और सीम रिपलेसमेंट व रिचार्ज करने के नाम पर अवैध राशि वसूली जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी गांव की एक महिला ने अपने नाम से सीम रिपलेसमेंट करवाने गयी तो जीओ स्टोर के कर्मी आलोक कुमार के द्वारा पहले सीम का किमत 25 रुपये और उसका रिचार्ज 179 कुल 204 रुपये लिया.उसके बाद पुनः दूसरे दिन रिचार्ज के नाम पर कुल 209 रुपये ले लिया. पीड़िता द्वारा टेम्पू किराया नहीं रहने की बात कहने पर जीओ स्टोर के कर्मी दस रुपये वापस लौटा दिया. लेकिन दुकानदार आलोक ने मनमानी तरीके से रिचार्ज व सीम रिपलेसमेंट के नाम पर कुल 413 रुपये वसूल लिया. जिसकी शिकायत महिला ने अपने परिजनों व स्थानीय मिडिया कर्मियों से की.
वहीं दूसरी ओर फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी नरेन्द्र प्रसाद सैनी के पुत्र कुमार अमृतेश सैनी ने बताया कि मेरा जीओ का मोबाइल गायब हो गया था और कुछ महिनों बाद पुनः उसी नंबर का सीम निकालने गये तो जीओ स्टोर के कर्मी द्वारा सीम रिपलेसमेंट करवाने के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की गयी.मेरा उसी नंबर से पेटीएम रहने के कारण उन्हें सीम रिपलेसमेंट करने को कहा और सीम रिपलेसमेंट बाद मैने उन्हें एक हजार रुपया दे दिया. पीड़ित ने सभी जीओ कंपनी उपभोक्ताओं से कहा कि आप स्वयं सावधान हो जाये, नहीं तो जीओ स्टोर के कर्मियों के द्वारा रिचार्ज या सीम रिपलेसमेंट करवाने में नुकसानदेह पहुंच सकता है.