खोदावंदपुर/बेगूसराय। सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर सोमवार को अलग अलग गांवों में गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर से सदर बाजार मुहल्ला का भ्रमण करते हुए बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से महावीर चौक, मिर्जापुर चौक होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के बैर घाट के समीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया.उसके बाद शोभायात्रा पछियारी टोल होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए भगत प्रमोद मालाकार ने बताया कि सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में बिषहर माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. और रात्रि में विद्वान पंडितों के द्वारा मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा दी जायेगी.कलश शोभायात्रा में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण मनोज मालाकार, रामबाबू मालाकार, विशाल कुमार, ऋतिक कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, भोला शर्मा सहित अनेक युवाओं का योगदान सराहनीय रहा.
वहीं दूसरी ओर फफौत पंचायत स्थित नौबत ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी परिसर में सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ मंदिर परिसर से मटिहानी, मालपुर, चकयद्दू, फफौत गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के नरहन पुल घाट स्थित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद शोभायात्रा पुनः उसी रास्ते से मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामचन्द्र ठाकुर ने बताया कि सोमवार की शाम कलशशात्रा के साथ ही सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया.जो मंगलवार की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. शोभायात्रा में जागेश्वर राय, रविन्द्र ठाकुर, जयदेव कुमार, हरिश्चन्द्र खां, टोपकांत ठाकुर, संजीत कुमार, अजीत कुमार, अनमोल कुमार, राजेश कुमार, पोलो, राम किशोर, पंकज ठाकुर, सुखदेव सिंह, अनीश कुमार, पवन ठाकुर, प्रहलाद ठाकुर सहित अनेक युवा शामिल थे.