खोदावन्दपुर के डॉ प्रवीण को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगों ने दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह के द्वारा खोदावन्दपुर गांव निवासी व बेगूसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार को बिहार जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किये जाने पर दर्जनों राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.प्रदेश स्तर पर आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र हस्तगत करने के बाद डॉ प्रवीण कुमार ने बेगूसराय जिला के कार्यकर्ताओं समेत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जी उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है. बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही है. विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरंतर बिहार में तेजी से हो रहा है. स्वस्थ एवं विकसित बिहार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिहार प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए मैं विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति, सिद्धांत और विजन के अनुरूप संगठन और बिहार के हित में स्वयं को समर्पित होकर कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को जदयू के विचारधारा से जोड़ना है. और सुबे बिहार के अंदर चिकित्सा प्रकोष्ठ को सशक्त और धारदार बनाना है. वहीं दूसरी ओर डॉ प्रवीण कुमार के इन महत्वपूर्ण पद पर मनोयन को लेकर बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं सहित प्रदेश और जिला के सम्मानित चिकित्सकों व आइएमए के चिकित्सकों ने बधाई दी है. आर्थोपेडिक सर्जन व विष्णु ट्रामा सेंटर बेगूसराय के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जदयू एमएलसी सह प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सराफ, मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव भूमिपाल राय, जिलाध्यक्ष रुदल राय, पूर्व एमएलसी रामबदन राय, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप कुमार, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वेता विश्वास, प्रदेश सचिव रीना चौधरी, प्रदेश महासचिव क्रांति कुमारी, प्रदेश सचिव सुनील सिंह, चिंतक सह शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, शिक्षाविद डॉ सुरेश प्रसाद राय, महानगर अध्यक्ष जवाहर भारद्वाज, जदयू नेता शिवचंद्र महतो, रामविनय सिंह, विपिन मिश्रा, अरुण महतो, नरेश आजाद, मुकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.