खोदावन्दपुर: अंकपत्र एवं मूल प्रमाण पत्र कॉलेज से हुई गायब, छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी *मामला एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के शैक्षणिक सत्र 2015 के पूर्व के अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र के लिए छात्र छात्राएं भटक रहे हैं. कॉलेज से प्रमाण-पत्रों के गायब रहने के कारण इंटर पास छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो एकनाथ पाठक अपने कार्यकाल के दौरान इन अंकपत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों को लेकर फरार हो गये. इस मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. बार- बार विभागीय निर्देशों के बावजूद पूर्व प्रभारी प्राचार्य ने अब तक कॉलेज में इन वर्षों के अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा कॉलेज में इन्वेंटरी की गयी.अलमारियों का ताला तोड़ा गया, परंतु इन्वेंटरी के क्रम में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिला.उन्होंने बताया कि अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को 2015 के पूर्व वर्षों के अंकपत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों की द्वितीय प्रति प्राप्त करने के लिए कॉलेज से अनुशंसा कराने के बाद बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मुंगेर का बार- बार चक्कर लगाना पड़ रहा है.इंटरव्यू एवं नियुक्ति के क्रम में इन महत्वपूर्ण कागजातों के अभाव में छात्र-छात्राओं के भविष्य प्रभावित हो रहे हैं.इससे क्षेत्र के अभिभावकों व बच्चों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.