खोदावन्दपुर बीआरसी में शिक्षकों का दूसरे फेज का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण का दिया गया प्रमाणपत्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का दूसरे फेज का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. आयुष्मान भारत अभियान के तहत खोदावन्दपुर बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण में बीईओ दानी राय, प्रशिक्षक निरंजन कुमार महतो एवं हरेकृष्ण कुमार के द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया. प्रशिक्षण में मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कुल 36 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में स्वास्थ्य कार्यक्रम को लागू कर किशोर किशोरियों की समस्या का समाधान करने में शिक्षक मदद करें. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 11 मॉड्यूल प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है.वहीं प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत ये शिक्षक आरोग्य दूत के रूप में विद्यालयों में छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे सकेंगे. साथ ही स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने, स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता और किशोर किशोरियों में भावनात्मक कल्याण, पारस्परिक संबंध, मूल्य एवं नागरिकता एचआईवी एवं एड्स से संबंधित रोगों के बारे में मिथक धारणाएं हिंसा एवं चोट के खिलाफ सुरक्षा तथा इंटरनेट व सोशल मीडिया का सही उपयोग संबंधी जानकारी देकर बच्चों और समाज को जागरूक कर सकेंगे.