खोदावन्दपुर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की मासिक बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दर्शना कुमारी ने की.इस मौके पर सीडीपीओ ने क्षेत्र के सभी सेविका व सहायिका को उनके दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सर्वप्रथम क्षेत्र की सभी सहायिकाओं को बैठक कर उन्हें समय से आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचकर उसका साफ सफाई करने और ससमय बच्चों को केन्द्र पर लाने व छुट्टी के बाद उसे घर तक पहुंचाने का सख्त हिदायत दी. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं से परिचय पात्र के साथ ही उन्हें पोषण ट्रैकर पर केंद्र खोलना, वृद्धि निगरानी, टीएचआर, अन्नप्राशन, गोद भराई आदि से संबंधित एप्लीकेशन पर चढ़ाने का आदेश दिया गया है.साथ ही केन्द्र में बच्चों का छह वर्ष होने के पश्चात निकटतम विद्यालय में उन्हें रेफर करने की जानकारी सेविकाओं को दी. उन्होंने सभी सेविकाओं को बेहतर ढंग से केन्द्र संचालन करने का निर्देश दिया.वहीं प्रखंड प्रोग्राम सहायक प्रमोद कुमार ने कहा कि धरातल पर सभी सेविका केंद्र तो खोलते हैं, लेकिन पोषण ट्रैकर पर डाटा नहीं अपडेट करने से डब्ल्यूसीडी के साइट पर नहीं जाता है, जिसके कारण पोषण अभियान का कार्यक्रम सफल बनाया जा सकें. बैठक में एलएस उषा कुमारी व रामा कुमारी भी मौजूद थी.