खोदावन्दपुर: बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.मृतक महिला सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 6 निवासी स्व राम चन्द्र महतो की 65 वर्षीया पत्नी भगवतिया देवी है.इस महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका को चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं, जो शादीशुदा है.मिली जानकारी के अनुसार यह वृद्ध महिला पिछले 23 जुलाई की शाम अपने गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर टहल रही थी.टहलने के क्रम में अनियंत्रित बाइक सवार ने महिला को जबरदस्त ठोकर मार दिया था.स्थानीय लोगों ने इस जख्मी वृद्धा को इलाज के लिए बगल के रोसड़ा स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया था. गुरुवार को इस जख्मी महिला ने अपना दम तोड़ दिया.वृद्धा की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया है.