खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मां व उसका पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी मां व बेटे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में करवाया गया है.घटना के संदर्भ में पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.पीड़िता व बाड़ा गांव निवासी स्व दयानंद साहु की पत्नी बबिता देवी ने पुलिस को बताया है कि गत 27 जुलाई को दोपहर में वह अपने घर में अकेली थी तभी उसके पड़ोसी परमानंद साहु व उनकी पत्नी मंजू देवी, दौलतपुर गांव के बीरू साहु तथा उनके रिश्तेदार बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय गांव के संजय साहु उसके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे.इतना ही नहीं उसके साथ परमानंद साहु व संजय साहु ने छेड़खानी करने का भी प्रयास किया.जब उसने उसका विरोध किया तो ये सभी लोग मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.अपनी माँ के साथ मारपीट होता देख जब उसका पुत्र दौड़कर उसे बचाने आया तो इन सभी आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की और मां बेटे को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.