खोदावन्दपुर/बेगूसराय। पूरा विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग से त्रस्त है. प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है.सबो को इसके लिए सोच बनानी होगी.ये बातें बेगूसराय जिले के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ धीरज कुमार सोनू ने शुक्रवार को काली स्थान के समीप अपने निजी क्लीनिक पर एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचेगा, तभी हम लोग बचे रहेंगे.तमाम लोग अपने अपने घरों के आसपास कम से कम एक- एक पौधा अवश्य लगाएं, गौरैया को बचाएं. पुराने परंपरा को अपने जीवन में अपनाएं तभी सभी लोग सुरक्षित रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज जिलेवासी कई माह से भीषण उमस भरी गर्मी से लगातार परेशान हैं, वर्षा का अनुपात भी काफी कम हो गया है. इसका कारण है कि जिस मात्रा में हरा पौधा लगा हुआ रहना चाहिए. उस अनुपात में पौधा नहीं लगा हुआ है.लोग वर्तमान समय में लगे हरे पेड़ों को ही धरल्ले से काट रहे हैं. जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है.सभी लोगों को इसे मिलकर बचाना होगा.