खोदावंदपुर,बेगूसराय। बढ़ते ठंड को देखते हुए सुबह शाम के समय घर से बाहर नहीं निकले और अधिक मात्रा में नॉर्मल पानी पीयें. खासकर हृदय रोग व ब्लड प्रेशर से ग्रसित लोग ठंड से परहेज करें. बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दें. अधिक जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और शरीर पर हर लेयर का वस्त्र पहनकर ही निकलें. यह सलाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा ने लोगों को दी है. डॉ झा ने बताया कि ठंड में अचानक वृद्धि से मौसमी बुखार का प्रकोप बढ़ गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में मौसमी बुखार के मरीज ज्यादा संख्या में आ रहे हैं. इसके अलावे सर्दी, खांसी, ब्लड प्रेशर एवं ज्वाईंट पेन की शिकायत वाले मरीज भी पहुंच रहे हैं. इस तरह के मरीज यहां रोजाना 80 से 100 की संख्या में आ रहे हैं. डॉ झा ने बताया कि विशेषकर बच्चों एवं अधिक उम्र के लोगों में मौसमी बुखार का प्रकोप अधिक संख्या में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौसमी बुखार वायरल फीवर है. ठंड से बचाव ही इसका एकमात्र उचित इलाज है. उन्होंने बताया कि खासकर डायबिटीज एवं बल्ड प्रेसर वाले लोगों को ठंड से बचकर रहना चाहिये. डॉ झा ने बताया कि अस्पताल में वायरल फीवर व अन्य रोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था है. यहां जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार से बचाव की पारासिटामोल, एजीथ्रोमाय सिन, सेंटरीजिन, विटामिन सी दवा उपलब्ध है, जो रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वायरल बुखार से ग्रसित रोगी ज्यादा मात्रा नोर्मल पानी पीयें. साथ ही ठंड से बचें. उन्होंने ज्वाइंट पेन से छुटकारा पाने के लिए डायक्लोफेनिक जेल मलहम लगावे एवं आईब्रूप्रोफेन टेबलेट का सेवन करें. चिकित्सा पदाधिकारी ने बल्ड प्रेसर के मरीजों को नियमित रूप से टेलमिशार्टन एवं एमलोडीपिन टैबलेट का सेवन करने की सलाह दी. बताते चलें कि ठंड के बढ़ते प्रकोप ने गरीब गुरबे लोगों का जीना दूभर कर दिया है. शीतलहर के प्रकोप से लोग अपने घर में दुबके रहने के लिए विवश हैं. सरकारी स्तर पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. गरीबों के बीच कम्बल का वितरण भी नहीं किया गया है. लकड़ी के महंगे होने से लोग अलाव नहीं जला पा रहे हैं. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराये जाने तथा समाज के निचले पायदान पर जीवन जीने वाले निरीह लोगों के बीच कम्बल वितरण किये जाने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है.
इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी, जिसका उपयोग राहगीर व गरीब गुरबे लोग कर सकेगें.