मसुराज गांव में दही चुरा के भोज में शामिल हुए स्थानीय विधायक- अभिषेक आनंद

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव निवासी शंकर यादव के आवास पर रविवार को आयोजित दही चुरा के भोज में नवनिर्वाचित विधायक अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा शामिल हुए. पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ मसुराज दुर्गा स्थान से उन्हें अपने साथ लिया, जहां स्थानीय विधायक ने जनता का अभिवादन किया. इस मौके पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, उपप्रमुख नरेश पासवान, सरपंच नैय्यर आलम, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, राम गुलजार महतो, चन्द्रशेखर वर्मा, रमेश कुमार राणा, महेश कुशवाहा, राजीव कुमार, राम विनोद महतो सहित एनडीए गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.