सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख पुकार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विगत 17 दिसंबर की रात्रि में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाड़ा गांव के वार्ड दो निवासी जितेन्द्र दास के 21 वर्षीय अविवाहित पुत्र अमर कुमार की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय में हो गयी. शव गुरुवार की देर शाम गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. वहीं दूसरी ओर परोस में हो रहे शादी की तैयारी का खुशनुमा माहौल भी मातम में बदल गया. परिजनों ने बताया कि अमर अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था, उसके बड़े भाई संजय कुमार एवं बहन राधा कुमारी का रो-रोकर हाल बुरा हो गया. अमर की मां अपने पुत्र के गम में रोते रोते पागल सी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत 15 दिसंबर को अमर के दादा जगदेव दास का द्वादश कार्यक्रम समापन ही हुआ था. इसी बीच गत 17 दिसंबर को अमर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और 18 दिसंबर की बीती रात इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार अमर के पड़ोसी अर्जुन दास की पुत्री ज्योति कुमारी के शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. इसी बीच सड़क दुर्घटना में अमर दास के जख्मी होने की खबर से माहौल गमगीन हो गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक अमर के शव को कब्जे में लेकर उसे शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.
बताते चलें कि गत 17 दिसंबर की देर शाम बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप एस एच 55 किनारे बाईक दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसमें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले के वार्ड एक निवासी गंगा प्रसाद साह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं इसी गांव के दिलीप कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार तथा बाईक सवार बाड़ा गांव के जितेन्द्र दास के पुत्र अमर कुमार एवं उसके दोस्त दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के वार्ड दो निवासी राजकुमार साह के पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसमें अमर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि जख्मी राहुल, राजू व रोहित आज भी इलाज के दौरान अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, पंसस विनोद सहनी, सरपंच रानी वर्मा, समाजसेवी राम गुलजार महतो सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.