असामाजिक तत्वों पर दुकान में आग लगाने का आरोप

खोदावन्दपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित एक पान दुकान में बुधवार की रात्रि आग लगा दी गयी, जिससे दुकान व उसमें रखा सामान जल गया. दुकान मालिक फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी अशोक पोद्दार ने असामाजिक तत्वों पर जानबूझकर दुकान में आग लगा देने का आरोप लगाया है. आपसी दुश्मनी के कारण दुकान में आग लगाये जाने की बात पीड़ित दुकानदार द्वारा बतायी गयी है.
दुकानदार ने बताया कि रात में फोन द्वारा इस घटना की जानकारी उन्हें मिली थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.