बेगूसराय में दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड निर्माण हेतु विशेष मेडिकल शिविर का आयोजन

राजेश कुमार,खोदावन्दपुर। बेगूसराय जिले में सभी दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर विशेष मेडिकल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह निर्णय UDID पोर्टल पर लंबित आवेदनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि दिव्यांगजनों को उनके आवास के नजदीक ही चिकित्सकीय जांच, सत्यापन और पंजीकरण की सुविधा मिल सकें।
इन विशेष शिविरों में जांच एवं पंजीकरण का कार्य पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया जाएगा। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। शिविरों का आयोजन संबंधित प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अथवा अनुमंडलीय अस्पतालों में किया जाएगा।
10 जनवरी 2026 को सीएचसी खोदावंदपुर, शिविर में मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है, जिसमें फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और नेत्र सहायक की प्रतिनियुक्ति रहेगी। साथ ही मौके पर ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों की तैनाती की गई है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आशा कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को शिविर की जानकारी दी जाए तथा उन्हें शिविर स्थल तक लाने में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र दिव्यांग UDID कार्ड से वंचित न रह जाए।