खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत पछियारी टोल के वार्ड पांच निवासी दिवंगत अधिवक्ता शिवचंद्र महतो के परिजनों से मिलने शनिवार की देर शाम अचानक केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरीराज सिंह पहुंच गये. उन्होंने 12 जनवरी को शोकसभा में आने की अपनी व्यस्तता बताते हुए दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, खोदावन्दपुर मंडल संयोजक अजय कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, शशिभूषण महतो, राजीव कुशवाहा, अवधेश कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष जवाहर चौधरी, मंडल महामंत्री ललित पासवान, जिला कार्यसमिति सदस्य राम ध्यान महतो, पंचायत अध्यक्ष संजीत कुमार महतो, राम नारायण चौधरी एवं कई एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.