खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में पंचायत समिति सदस्यों के कार्यकाल का पता किसी को नहीं है. यह हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जी हां. खोदावंदपुर पंचायत समिति कार्यालय में प्रमुख, उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों के नाम वाले लगे बोर्ड के अवलोकन से यह साफ परिलक्षित हो रहा है. बताते चलें कि वर्ष 2001 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पंचायत समिति सदस्यों से प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शुरू हुआ था. बाद में खोदावंदपुर पंचायत समिति का अलग भवन बनवाया गया, जिसमें प्रमुख एवं उप प्रमुख का अलग-अलग कार्यालय बनवाया गया. समिति सदस्यों के बैठने के लिए इसी कार्यालय में हॉल का निर्माण किया गया. प्रखंड प्रमुख कार्यालय तथा उप प्रमुख कार्यालय में प्रमुख तथा उप प्रमुख के कार्यकाल का बोर्ड लगवाया गया, परन्तु इस बोर्ड में प्रमुख तथा उप प्रमुख के कार्यकाल का उल्लेख अबतक नहीं किया गया है, जिससे पता चलता है कि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल का पता किसी अधिकारी को भी नहीं है. लोगों ने इस तरह के क्रियाकलाप पर सवाल खड़े किये हैं. इस लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जायें, यह यक्ष प्रश्न उठ रहा है. बताते चलें कि खोदावंदपुर में अबतक राज किशोर महतो, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मो. नसीम अख्तर, मिथिलेश कुमार मिश्र, किरण कुमारी, अंजना कुमारी एवं संजू देवी प्रमुख निर्वाचित हुई है. पंचायत समिति कार्यालय में स्थित बोर्ड में केवल किरण कुमारी, अंजना कुमारी एवं संजू देवी कब से प्रमुख पद पर आसीन हुए इसका ही उल्लेख है. कब तक प्रमुख रहे इसका कोई उल्लेख नहीं है. अन्य प्रमुख के कार्यकाल का कोई उल्लेख इस बोर्ड में नहीं है. इसी तरह उप प्रमुख के कार्यालय में स्थित बोर्ड में अब तक उप प्रमुख बनने वाले गुफरान कमर, राम नारायण महतो, मो. नसीम अख्तर, मिथिलेश कुमार मिश्र, मनोज रजक, राम चंद्र दास, नेतराम यादव एवं नरेश पासवान के नाम का उल्लेख है. इस बोर्ड में राम चंद्र दास, नेतराम यादव एवं नरेश पासवान कब उप प्रमुख बने इसका उल्लेख तो है, परन्तु पूरे कार्यकाल के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है. इतना ही नहीं वर्तमान पंचायत समिति सदस्यों के नाम वाले बोर्ड में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से जुड़े खोदावंदपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 06 से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्या बीणा कुमारी महतो का नाम अंकित नहीं किया गया है. उनके जगह पर पूर्व पंचायत समिति सदस्या अंजना कुमारी का नाम ही अंकित है, जो बहुत दिन पहले ही अपना त्यागपत्र दे चुकी हैं और वर्तमान समय में शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं. इस बोर्ड में सदस्यों के नाम के सामने उनके निर्वाचन क्षेत्र संख्या का उल्लेख भी नहीं है.