खोदाबंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसहरी की जमीन पर स्थानीय लोगों के कब्जा जमाए रखने से काफी परेशानी हो रही है. स्कूल की एक एकड़ भूमि में अधिकांश भूमि पर लोगों ने मवेशी का बथान बना लिया है, जिससे चेतना सत्र में छात्र छात्राओं को परिसर में खड़े होने या खेल कूद में काफी परेशानी होती रहती है. विद्यालय परिसर में साइकिल या बाइक शेड निर्माण में परेशानी हो रही है. बाइक या साइकिल खड़ी करना भी कठिन कार्य लग रहा है. चाहरदिवारी के अभाव में विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है, जिससे सुरक्षा का खतरा हो रहा है. विद्यालय प्रधान विपिन कुमार ने सीओ, बीडीओ एवं प्रभारी बी ई ओ को लिखित आवेदन देकर विद्यालय की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाने की गुहार लगायी है.
इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि विद्यालय प्रधान के द्वारा मामले की सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर की अतिक्रमित भूमि को आगामी 19 जनवरी को खाली करवा दिया जायेगा.