डीएम ने खोदावंदपुर में किया किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का निरीक्षण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय के नए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री शनिवार को पहली बार खोदावंदपुर पहुंचे, उन्होंने प्रखंड मुख्यालय, फफौत एवं सिरसी गांव में चल रहे किसान रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर का निरीक्षण किया. डी एम ने अधिक से अधिक संख्या में किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश कर्मियों को दिया. उन्होंने इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने की बात भी कही. मौके पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ प्रीति कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.