खोदावन्दपुर बीडीओ ने सरकारी जर्जर भवनों को अविलंब खाली करने का दिया आदेश

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में कई दशक पहले बने जर्जर सरकारी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को अविलंब आवास खाली करने का आदेश दिया गया है.आवास खाली नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने एवं जबरन आवास खाली करवाने की चेतावनी भी दी गयी है. गुरुवार को बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने यह आदेश दिया है. बीडीओ ने बताया कि संभावित खतरे की आशंका को लेकर सरकारी जर्जर आवासों को ध्वस्त करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर के जनप्रतिनिधियों ने जर्जर सरकारी भवनों को ध्वस्त करवाने एवं सड़क किनारे दुकान की तर्ज पर नया आवास का निर्माण करवाने की मांग की है, जिससे सरकारी राजस्व भी मिलेगा और गरीबों को रोजगार का साधन भी मिल जायेगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस विनोद सहनी, जुनैद अहमद, पं स स प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्मा, कमलेश पासवान उर्फ छोटू, मोहन महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार सहित अन्य ने प्रखंड मुख्यालय मैदान में मिट्टी भरवाने की भी मांग किया.