एडीएम ने खोदावन्दपुर में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का किया निरीक्षण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय के एडीएम बृज किशोर चौधरी ने रविवार को खोदावंदपुर में किसान रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर का निरीक्षण किया. एडीएम ने पंचायत सरकार भवन खोदावन्दपुर परिसर में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर में कर्मियों से कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. अपर समाहर्ता ने पंचायत भवन फफौत, पंचायत भवन बरियारपुर पश्चिमी तथा सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में चल रहे किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश कर्मियों को दिया. इस कार्य में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने की भी सलाह दिया. इस मौके पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रशमी कुमारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.