खोदावंदपुर में बरसात के समय जलनिकासी की नहीं हुई समुचित व्यवस्था, स्कूली बच्चों व राहगीरों के आवागमन में हो रही परेशानी*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। स्थानीय विधायक के द्वारा दिये गये आश्वासन के बावजूद भी बरसात के समय खोदावंदपुर प्रखंड में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई, जबकि जल निकासी की समुचित व स्थाई व्यवस्था की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन व अनशन भी किया गया. स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करवाने का आश्वासन देकर अनशनकरियों का अनशन समाप्त करवाया था, परन्तु विधायक द्वारा किया गया यह वादा पूरा नहीं हो सका.*मेघौल गांव में पीसीसी सड़क पर सालोभर जमा पानी*
बताते चलें कि बरसात के समय खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जल निकासी की समस्या यहां का प्रमुख मुद्दा है. फफौत पंचायत के मालपुर, तारा, चकवा, मटिहानी, खोदावंदपुर पंचायत के बजही, मुसहरी, गौरबद्धा टोला, खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार, गाछी टोल, नन्दीवन, बरियारपुर पूर्वी से जल निकासी नहीं हो पाती है. नाली गली योजना कारगर नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के आवागमन में काफी परेशानी होती है. इन ग्रामों से जल निकासी के लिए मुख्य रूप से ढक्क्न सहित पक्का नाला बनवाये जाने की मांग लोगों ने की है. यहां के लोगों का कहना है कि पक्का नाला के जरिए बरसात के पानी को नगरी झील होकर कावर झील तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे हमेशा के लिए इस समस्या का निदान हो जायेगा. लोगों का यह भी कहना है कि ग्रामीण नालियों को बगल के लोगों द्वारा मिट्टी से भर दिए जाने और नाली के जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने से नालियां जाम हो गयी हैं. साथ ही गांव की इन नालियों का पानी भी ठीक से नहीं निकल पाता है.जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है.