मिर्जापुर गांव के पूर्व जिला परिषद सदस्य को मातृशोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी व पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविन्द कुमार के 94 वर्षीया माता फूलपरी देवी का असामयिक निधन शनिवार की देर रात उनके निवास स्थान पर हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, समाजसेवी राम गुलजार महतो, रामकृष्ण, रामध्यान महतो, शशिकांत मेहता, अरविन्द कुमार, रवीन्द्र कुमार, तरुण कुमार रौशन सहित अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रविवार को उनका अंतिम दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट स्थित शमशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि पूर्व जिला पार्षद अरविन्द कुमार ने दी.