अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, घटना दौलतपुर के बेगमपुर गांव की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड 3 निवासी किशुन दास के 22 वर्षीय पुत्र सुभाष दास के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे लकड़ी काट रहे इस युवक को नशे में चूर ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया. ट्रैक्टर की ठोकर से युवक के घायल हो जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग गंभीर रूप से जख्मी युवक को तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया है कि सुभाष सड़क किनारे स्थित सहजन के पेड़ को काटकर उसका जलावन तैयार कर रहा था. उसी समय बेगमपुर गांव के एक ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाता हुआ वहां आया और सुभाष दास को जोरदार ठोकर मार दिया. इस हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग निकला.