खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.खासकर महिला वोटरों में इस चुनाव को लेकर काफी दिलचस्पी रही. गुरुवार की सुबह 7 बजे से ही महिला व पुरुष वोटरों की कतार मतदान केंद्र पर लग गयी. सुबह 7 बजे मतदान कार्य शुरू हो गया. इस मतदान में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. वृद्ध पुरुष व महिला वोटर भी अपने सहयोगी की मदद से इस मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग किया. दिन के 12 बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ। खोदावंदपुर प्रखंड के कुल 82 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में मतदान कार्य संपन्न कराया गया. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाडा स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 27, 28 एवं 29 पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी. इन मतदान केंद्रों पर फर्श पर कालीन भी बिछाये गये थे. गुरुवार को हुए मतदान कार्य का एसपी मनीष, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नवीन कुमार, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत अन्य ने जायजा लिया. मतदान केंद्रों के आस-पास महागठबंधन, एनडीए एवं जन सुराज के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आये. चेरिया बरियारपुर विधानसभा के चुनाव में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन की सरकार के विकास के मुद्दे को लेकर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास किया. वहीं महागठबंधन और जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने बिहार में सरकार के बदलाव को चुनावी मुद्दा बनाया. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 62 हजार 929 मतदाता हैं, जिनमें 33 हजार 131 पुरुष, 29 हजार 795 महिला वोटर तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.