तारा बरियारपुर में नागासंत समागम यज्ञ का आयोजन, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण समिति के सदस्यगण हुए शामिल

खोदावंदपुर,बेगूसराय। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की जमानत अभी उत्तर बिहार के दौरे पर है और इसी क्रम में वेलोग यहां आये हुए हैं. यह बातें नागाधाम, तारा बरियारपुर के महंत स्वामी धर्मदास जी महाराज ने कहीं. उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर से नागासंत समागम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी आठ अक्टूबर तक चलेगा. नागाधाम के महंत ने कहा कि समाज को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास होता है. हमारी संस्था की जमात है, जहां-जहां उदासीन मठ है, वहां-वहां ये लोग जाते हैं. उन्होंने कहा कि जमात आश्रम की देखरेख, व्यवस्था में सहयोग करना, धर्म, अध्यात्म को समाज के बीच में सरल, सरस रुप पहुंचाने का प्रयास होता है. साथ ही समाजिक विभिन्न समस्याओं के सामाधान पर भी चिंतन मनन किया जाता है. लोक मंगल की भावना से ओतप्रोत होकर ये जमात चलती रहती है. महंत धर्म दास ने कहा कि 257 वर्षों से यह जमात चल रही है और हमेशा चलती रहेगी. इस नागासंत समागम यज्ञ में लगभग सौ साधुसंत आये हुए हैं. उन्होंने बताया कि अखाड़ा में चार महंत होते हैं, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान वाले महंत यहां पधारे हैं. इस छह दिवसीय कार्यक्रम में धर्म, ज्ञान, अध्यात्म, सत्यसंग, योग की गंगा बहती रहेगी. महंत ने बताया कि मई 1983 ईस्वी में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण भ्रमणशील मंडल नागाधाम, तारा बरियारपुर पहुंचे थे और उन्हें दुबारा यहां आने में 42 वर्ष लग गयें. जबकि 12 वर्ष पर ही जमात आने की परंपरा चली आ रही थी. वहीं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण भ्रमणशील मंडल के महंत द्वेतानंद जी महाराज ने कहा कि आम जनमानस में अपनी धर्म, स्वास्थ्य के प्रति जागृति बने रहे, अपने परंपरा, राष्ट्र के प्रति प्रेम बने और परस्पर की भावना रहे, एक दूसरे का सम्मान करते हुए आदर करें. हमारे यह जमात पूरे भारतवर्ष में संत मंडली के साथ घूमते रहती है. उन्होंने कहा कि अखाड़े की स्थापना 1825 ईस्वी में हुई थी.
नागाधाम के महंत धर्म दास जी महाराज यहां काफी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं. और इनके देखरेख में कई उदासीन मठ है.वे समाज को धर्म, ज्ञान से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं. मैं उन्हें साधुवाद देता हूँ.
इससे पूर्व नागाधाम, तारा बरियारपुर के महंत धर्मदास जी महाराज के नेतृत्व में बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर फूल मालाओं से जमात में पहुंचे महंतों एवं साधुसंतों का भव्य स्वागत किया गया और गाजेबाजे के साथ जमात की टीम पैदल बरियारपुर पश्चिमी, नन्दीवन, महुआ टोल, बरियारपुर पूर्वी होते हुए नागाधाम पहुंची.उसके बाद भगवान श्री चंद्राचार्य जी महाराज का विशेष पूजा अर्चना की गयी. मौके पर निवर्तमान प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, पन्नालाल महतो, रामजपो महतो, अशोक कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, दयानंद प्रभाकर, रमेश कुमार, शिवजी कुमार, सोहित कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण व साधुसंत मौजूद थे.