युवती ने बूढ़ीगंडक नदी में लगायी छलांग, लोगों ने बचायी जान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। पारिवारिक कलह से तंग एक युवती ने आत्महत्या करने की नीयत से सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी में छलांग लगा दिया. नदी में युवती को छलांग लगाते देख स्थानीय लोग नदी में कूद पड़े. काफी मशक्कत के बाद इस युवती को नदी के पानी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. इस युवती की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी रोहित कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सीता देवी के रूप में की गयी. डूबते देख दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस ने बेहोशी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है. महिला दो बच्चे की मां है. पीड़ित महिला ने बताया कि घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को भी दे दी गयी है.