खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत कुपोषण उन्मूलन के उदेश्य से लोगों में जागरूकता लाने के लिए पोषण मेला का आयोजन किया गया. सोमवार को बाल बिकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर परिसर में सेविकाओं द्वारा आयोजित पोषण मेला का विधिवत उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, बीएचएम सत्यदर्शी कुमार एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया गया.मेले में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषक तत्व एवं मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका अवलोकन अधिकारियों की टीम ने किया और उसका स्वाद भी चखा. वहीं प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार ने आंगनबाड़ी के माध्यम कुपोषण दूर करने को लेकर संचालित जन्म से छः वर्ष के बच्चे व किशोरी लड़कियों की देखरेख, उसका ऊपरी आहार के बारे में विस्तृत जानकरी दिया, जिसका मुख्य उदेश्य पूरक पोषण, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, पूर्व स्कूली शिक्षा, कुपोषण, रुग्णता दूर करने के साथ लक्ष्य मृत्यु दर को कम करना है.उन्होंने बताया कि 6 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती महिला स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों को आवश्यक कैलोरी एयर प्रोटीन युक्त पूरक आहार दिया जाना जरूरी होता है, जिसमें 0 से तीन साल तक के कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन और शालापूर्व शिक्षारत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन शामिल है. गर्भवती महिलाओं कि गोद भराई करवाते हुए उनके स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकरी भी दिया गया. साथ ही छः माह पूर्ण कर चुके बच्चे को मुंह जुट्ठी करवाते हुए अन्न प्रासन्न करवाया. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने कुपोषित बच्चे, किशोरी लड़कियां और गर्भवती महिलाओं कि जांच पड़ताल, टीकाकरण के बारे में आवश्यक जानकरी दिया. स्वास्थ्य जांच और आयरन कैल्शियम कि गोलियां का महत्व पर भी विशेष जोर दिया. मोटे अनाज कि मानव जीवन में उपयोगिता के बारे में जानकरी दिया. वहीं कार्यक्रम और आंगनबाड़ी संबंधित क्रियाकलाप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं कि हौसला अफजाई को लेकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सोनम कुमारी, कामिनी, रेणु कुमारी, कर्मी विवेक कुमार, 20 सूत्री सदस्य मोहम्मद एखलाक अहमद सेमत प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.