खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागु होने से पहले चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कई विकास व निर्माण कार्य योजनाओं का शिलान्यास तथा उदघाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया. इनमें तीन द्वार एवं एक सामुदायिक शौचालय का उदघाटन तथा एक पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल है. स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने मेघौल गांव में शहीद राधा जीवन द्वार, खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर कॉ. शिवाकांत प्रसाद सिंह द्वार एवं फफौत पंचायत के महना बांध चौक पर राधा रमण द्वार तथा खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया गया. इसके अलावे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में बूढ़ीगंडक नदी पर बनने वाले मोहनपुर-बोरिया पुल का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया. इस मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते हुए पूरे बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्र में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक निर्माण व विकास का कार्य किया है. क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार करवाया है. आगे यदि मौका मिला तो शेष बचे कार्यों को पूरा किया जायेगा. वह जनता की सेवा करते रहेंगे. इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, जिला राजद उपाध्यक्ष राकेश कुमार, नीतीश कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, सीपीआई के अंचलमंत्री उदय चंद्र झा, अश्विनी प्रसाद सिंह, राजद नेता हरेराम महतो, राजाराम महतो, यशवंत लाल यादव, राजेन्द्र महतो, अनिल कुमार कुशवाहा, रामध्यान महतो, मोहम्मद शकिल खां, प्रो नरेश कुमार, सूरज महतो, नवीन कुमार झुना, मणिभूषण कुमार, पंकज कुमार, उमेश कुमार, विकास कुमार सहित अनेक ग्रामीण व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.