मिथिलेश बिहारी वर्मा ने खोदावंदपुर बीडीओ का लिया पदभार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मिथिलेश बिहारी वर्मा ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार संभाला. बताते चलें कि खोदावंदपुर के बीडीओ नवनीत नमन का स्थानांतरण शिवहर किया गया है, जबकि बक्सर जिला के केसठ प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को खोदावंदपुर का बीडीओ बनाया गया. वहीं जदयू नेता अवनीश कुमार वर्मा ने नये बीडीओ को चादर भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे.